FAQ about WORK part 1
वर्क रामपुर की विचारधारा के संबंध में जो प्रश्न मुझसे बार-बार पूछे जाते हैं उनमें से कुछ प्रश्न ये हैं: प्रश्न: क्या आप मानते हैं कि वर्ष 2026 में हिंदू क़ौम बदलकर मुस्लिम होने जा रही है? उत्तर: नहीं, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। अगर आप समझ रहे हैं कि हिंदू क़ौम सन 2026 मूर्ति पूजा छोड़कर नमाज और हज करने लगेगी हिंदू क़ौम के मर्द अपना करवा लेंगे और हिन्दू औरतें शरीअते इस्लाम के मुताबिक़ हिजाब पहनने लगेंगी तो यह केवल आपका अपना परसेप्शन है। ऐसा नहीं होने जा रहा है। आपको यह बात ठीक से समझने की ज़रूरत है कि कोई बड़ी और पुरानी क़ौम अपने अन्दर किस तरह बदलाव लाती है? जब एक पुरानी क़ौम किसी तेज़ फैलती हुई नई विचारधारा के संपर्क में आती है तो पुरानी क़ौम का एक वर्ग अपना भौतिक हित देखकर उसमें शामिल हो जाता है और उसी कौम का शासन करने वाला एक वर्ग अपनी क़ौम को घटता हुआ देखकर इस पलायन को रोकने के लिए उस नई तेज़ फैलती हुई विचारधारा से समस्याओं के समाधान के तत्व अपनी विचारधारा में लेकर उसे अपडेट करता है ताकि उसके अनुयायियों को नई विचारधारा के तत्व पुराने समाज में ही मिल जाएं। जिससे वे पुराने समाज...