वास्तव में वेदमंत्र 'न तस्य प्रतिमा अस्ति' परमेश्वर के विषय में नहीं है बल्कि सृष्टि के विषय में है?

 Rihan Khan Admin Quiz Group: Dr anwar jamal sahab  assalamualaikum warahmatullahi wabarakatu

क्या वेद अल्लाह ईश्वर का कलाम है या फिर वेदों में ईश्वर का कलाम है plzz खुलासा कीजिए.

बड़ी मेहरबानी होगी क्योंकि बहुत से मुसलमान ये मानते है कि वेद अल्लाह का कलाम है और इसमें तौहीद है जैसे कि 'न तस्य प्रतिमा' वाला मंत्र दलील के तौर पर देते हैं.

जवाब: W alykum assalam bhai.

Kya main isi group mein yh baat nhi bata chuka hun ki

Meri tehqiqi mein swami dayanand ka yh aqida ghalat h ki

Ved parmeshwar ki Wani hain.

*WORK* मिशन रामपुर के विद्वानों ने आर्य समाजियों का ग़लत अनुवाद देखकर ही यह ग़लत अक़ीदा बना लिया है कि 'वेद अल्लाह का कलाम है।' 


वेदों में दो चार सूक्तों भी अल्लाह की तौहीद का बयान मुझे नहीं मिला।

... लेकिन उसके बावुजूद भी वर्क रामपुर के अधिकतर लोग मेरी तहक़ीक़ को नहीं मानते।

उनकी दलील यह होती है कि

क्या आप मौलाना शम्स नवेद उस्मानी रहमतुल्लाहि अलैह और अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह की बात को भी ग़लत मान सकते हैं??

इसी का नाम अंधी तक़्लीद और अंधभक्ति है। मैं यह काम न करता हूं और न करने देता हूँ।

आप वेद मंत्र 'न तस्य प्रतिमा अस्ति' के विषय में ख़ुद वेद में देखें कि यह मंत्र सृष्टिकर्ता के विषय में है या सृष्टि के विषय में?

आप ख़ुद वेद खोलकर हवाले चेक करने की आदत डालें। आप पर आर्य समाजियों की और वर्क मिशन रामपुर की ग़लती खुल जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सनातन धर्मी विद्वान सूर्य, अग्नि और जल आदि प्राकृतिक तत्वों की उपासना करते हैं और यही वेदों में लिखा है

FAQ about WORK part 1

पुनर्जन्म और आवागमन की कल्पना में 2 बड़ी कमियाँ हैं